Last modified on 29 मार्च 2014, at 09:53

नींद आँखों में समो लूँ तो सियह रात कटे / शमीम तारिक़

नींद आँखों में समो लूँ तो सियह रात कटे
ये ज़मीं ओढ़ के सो लूँ तो सियह रात कटे

क़तरा-ए-अश्क़ भी लौ देते हैं जुगनू की तरह
दो घड़ी फूट के रो लूँ तो सियह रात कटे

रोने-धोने से नहीं उगता ख़ुशी का सूरज
क़हक़हे होंट पे बोलूँ तो सियह रात कटे

आँखा ना-दीदा मनाज़िर के तजस्सुस का है नाम
मोतियाँ आँख में रो लूँ तो सियह रात कटे

कर्ब-ए-तन्हाई मिरी रूह का करती हैं सिंघार
ज़हर एहसास का घोलूँ तो सियह रात कटे