Last modified on 12 अप्रैल 2020, at 13:38

नींद सुलाने तुझको आई / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:38, 12 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सो जा मेरे प्यारे बेटे!
नींद सुलाने तुझको आई।

अब तो गहरी रात हो गई
छाया चारों ओर अँधेरा
राह न चलता कोई पंथी
थक कर डाल दिया है डेरा

चिड़ियाँ भी बच्चों से कहतीं
सो जा, सो जा निंदिया आई

सूरज ने सब किरण समेटी
अब चन्दा कि आई बारी।
घूम रहा है आसमान में
फ़ैल रही रुपा उजियारी।

सबके ऊपर कैसी इसकी
चाँदी जैसी चादर छाई।
सो जा सो जा निंदिया आई
नींद सुलाने तुझको आई