Last modified on 26 फ़रवरी 2024, at 12:24

नीट आँखों से जब पिलाया कर / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:24, 26 फ़रवरी 2024 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नीट आँखों से जब पिलाया कर।
लब का चखना भी तो खिलाया कर।

जान ले लेंगे दो नशे मिल के,
प्यार गाँजे में मत मिलाया कर।

भाँग शरमा के मुँह छिपाती है,
इस कदर भी न खिलखिलाया कर।

जुर्म है बाँटना चरस गोरी,
यूँ न पतली कमर हिलाया कर।

प्यार की लत लगाई है तूने,
अब न बेकार तिलमिलाया कर।