Last modified on 14 फ़रवरी 2016, at 18:40

नीली है, गुलाबी है, ये धानी है कहानी / गौतम राजरिशी

Gautam rajrishi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:40, 14 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गौतम राजरिशी |संग्रह=पाल ले इक रो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नीली है, गुलाबी है, ये धानी है कहानी
सब रंग हैं जिसमें, वो सुनानी है कहानी

है सख़्त हिदायत कि कोई नाम न आये
इक सच की हमें झूठी बनानी है कहानी

उतरेंगे मुखौटे सभी, जो खुल के कहा तो
ये सिर्फ इशारे में निभानी है कहानी

ढ़ह जाये न मीनार बुलंदी की यहाँ सब
बस हाय ! इसी डर से छुपानी है कहानी

होठों पे अगर खौफ़ के ताले भी हैं, तो क्या
बेबस सही, आँखों की ज़ुबानी है कहानी

हर रोज़ ही देते हो हवाले इसी से तुम
फिर ऐंठ के कहते हो पुरानी है कहानी

लगती हो तुम्हें बात लड़कपन की ये, बेशक
जो ग़ौर से सुन लो, तो सयानी है कहानी




(कथाक्रम जनवरी-मार्च 2014, समावर्तन सितम्बर 2013)