Last modified on 20 नवम्बर 2013, at 10:19

नील-कमल-ताल पर उतर गए चीलों के झुण्ड / धनंजय सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:19, 20 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धनंजय सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatNav...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुबह-सुबह
नील-कमल-ताल पर
उतर गए चीलों के झुण्ड ।

अभी-अभी नावों ने
खोले थे पाल मगर
बह निकली दक्षिणी हवाएँ
रह-रह कर भयावना
अट्टहास करती हैं
खोल रही यक्षिणी जटाएँ

रक्त–माँस–मज्जा की
ज्वलन-गन्ध उगल रहे
धूमायित ज्वाल भरे कुण्ड ।

हंसों ने पंख खोल
लम्बी की गरदनें
पंक्तिबद्ध काफ़िले उड़े
मानसरोवर-तट पर
दीर्घ मौन आ बैठा
कलरव के मेले उजड़े

प्रवचन की मुद्रा में
श्वेत बकुल आ बैठे
मस्तक पर धार कर त्रिपुण्ड ।