Last modified on 29 अगस्त 2012, at 19:37

न क्या सुधि आयी वृन्दावन की / गुलाब खंडेलवाल


न क्या सुधि आयी वृन्दावन की
भूल गए कैसे मनमोहन! लीलायें बचपन की!

याद न आयी अबुध किशोरी
बरसाने की राधा गोरी!
प्रिय गोपियाँ प्रेम रस बोरी
चोरी दधि माखन की

भूले यमुना तीर सुहाना!
वन-कुंजों में रास रचाना!
याद न आयी सच बतलाना
कभी वेणु-वादन की!

विफल आस में पुनर्मिलन की
आयु कटी व्रजवासी-गण की
पर तुमने पीड़ा निज मन की
कैसे भला सहन की!

न क्या सुधि आयी वृन्दावन की
भूल गए कैसे मनमोहन! लीलायें बचपन की!