भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न जी-जी के मरते न मर-मर के जीते / विष्णु सक्सेना

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:32, 23 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न जी-जी के मरते न मर-मर के जीते।
वो पहलू में आते तो जी भर के जीते।

दिया थे, जिया शान से ज़िंदगी को
मुखालिफ हवाओं से क्या डर के जीते।

तुम्हे याद रहती न जन्नत तुम्हारी,
अगर कुछ दिवस मेरे नैहर के जीते।

तुम्हारे पिघलने की मालूम होती
तो बूंदों से हम भी यूँ झर-झर के जीते।

तुम्हें हो न हो हमको पाकर ख़ुशी तो
कहें कैसे हम तुमको खोकर के जीते।