Last modified on 21 फ़रवरी 2012, at 22:05

न पूछ मुझ से ये सारा जहान किस का है / रविंदर कुमार सोनी

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:05, 21 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= रविंदर कुमार सोनी |संग्रह= }} {{KKCatGh...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

न पूछ मुझ से ये सारा जहान किस का है
ज़मीन किस की है और आसमान किस का है
रह ए हयात में देखो क़दम न रुक जाएं
वो दूर धुन्दला-सा मिटता निशान किस का है
हवा ए तुन्द भी जिस को न कर सकी बरबाद
वो रेगज़ार के दिल में मकान किस का है
भँवर की लहर में क्यूँ अब वो इज़्तराब नहीं
पहुँच गया जो किनारे गुमान किस का है
ये कौन मुझ से मुख़ातिब हुआ पस ए परदा
बताऊँ क्या मिरा दिल पासबान किस का है
उदास क्यूँ हो, रवि आओ पूछ लें दिल से
यक़ीन किस का है उस को गुमान किस का है