Last modified on 26 फ़रवरी 2024, at 12:56

न राहुल से न मोदी से न खाकी से न खादी से / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

न हाकिम से, न मुंसिफ़ से, न ख़ाकी से, न खादी से।
वतन की भूख मिटती है तो होरी की किसानी से।

ये फल दागी हैं मैं बोला तो फलवाले का उत्तर था,
मियाँ इस देश में सरकार तक चलती है दागी से।

ख़ुदा के नाम पर जो जान देगा स्वर्ग जायेगा,
ये सुनकर मार दो जल्दी कहा सबने शिकारी से।

ये रेखा है गरीबी की जहाज़ों से नहीं दिखती,
ज़मीं पर देख लोगे पूछकर अंधे भिखारी से।

चुने जिसको, सहे उसके सितम चुपचाप ये ‘सज्जन’,
ज़माने तंग आया मैं तेरी आशिक़ मिज़ाजी से।