Last modified on 7 सितम्बर 2019, at 07:57

पंछी चहकें / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

7
पंछी चहकें
आकर नित द्वार
रिश्ता निभाएँ
मुट्ठी भर दाना पा
मधुर गीत गाएँ ।
8
दो बूँद जल
कटोरी का हैं पीते
बैठ मुँडेर
मधुर गीत गाते
शीतल कर जाते ।
9
खूँटी से बँधी
गैया जब रँभाए,
‘दाना -पानी दो’-
सन्देसा पहुँचाए
खुशियाँ बरसाए ।
10
गली का सही
पक्का है चौकीदार
दो टूक खाए
मुहल्ला सोता रहे
इसे नींद न आए ।
11
क़ैद है मैना
सोने के पिंजरे में
भूली है गीत
बिसुरे दिन रात
याद आए जो मीत ।
12
जीवन-रस
छनकरके बहा
बाकी क्या रहा-
केवल तलछ्ट
ईर्ष्या , छल-कपट ।