भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पगलो मौसी / जयप्रकाश भारती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पगलो मौसी सोती है,
सोते-सोते जगती है।

जगते-जगते सोती है,
पगलो मौसी रोती है।

रोते-रोते हँसती है,
हँसते-हँसते रोती है

पगलो मौसी मोटी है,
मोटी है जी, खोटी है।

कद में एकदम छोटी है
मानो फूली रोटी है।