Last modified on 12 फ़रवरी 2011, at 02:34

पतंगों से / अक्कितम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:34, 12 फ़रवरी 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आग में कूदकर मरने के लिए या
आग खाने की लालसा में
आग की ओर समूह में
दौड़े जा रहे हैं छोटे पतंगे?

आग में कूद कर मर जाने ले लिए ही
दुनिया में बुराइयाँ होती हैं क्या?

पैदा होते ही
भर गई निराशा कैसे?

खाने के लिए ही है यह जलती हुई आग
यदि तुम यही सोच रहे हो
तो फिर निखिलेश्वर को छोड़कर
तुमसे कुछ भी कहना नहीं।

विवेक पैदा होने तक अब हर कोई
बिना पंख वाला ही बना रहे।

हिन्दी में अनुवाद : उमेश कुमार सिंह चौहान