Last modified on 30 सितम्बर 2015, at 06:21

पत्तों की दुनिया / सुरेश विमल

लगते हैं केले के पत्ते
हाथी के से कान!

पीपल के पत्तों की होती
चूहे जैसी पूँछ,
ताड़-वृक्ष के पत्ते लगते
रावण की-सी मूँछ।

पात कमल के देख-देख
आता कछुए का ध्यान!

दिखते हैं जो खटमल जैसे
पत्ते हैं इमली के,
सेही के शरीर-से होते
पत्ते नागफनी के!

पात खजूरों के लगते हैं
तरकश के-से बान!