Last modified on 5 नवम्बर 2013, at 23:38

पत्तों को दरख़्तों से जुदा होने न देगी / फ़ुज़ैल जाफ़री

पत्तों को दरख़्तों से जुदा होने न देगी
ये ज़ुल्म तो सावन में हवा होने न देगी

अंदाज़ा करो ख़ुद कभी उस से बिगड़ कर
ताक़त है बदन में तो ख़फ़ा होने न देगी

हर लम्हा नई मेज़ नए खानों की ख़ुश्बू
दुनिया मुझे पाबंद-ए-वफ़ा होने न देगी