भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पत्थरों की भी एक खासियत / अशेष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:58, 23 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशेष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पत्थरों की भी एक खासियत है
उन पर लिखा हुआ मिटता नहीं है आसानी से...

रेत की भी एक खासियत है
कुछ भी लिख दो
मिट जाता है आसानी से...

पत्थरों से सीख है
भूलें नहीं किसी का एहसान और
अपनी ग़लतियाँ आसानी से...

रेत से सीख है भूल जायें
अपना एहसान और औरों की
ग़लतियाँ आसानी से...

पर असल में हम पत्थरों और
रेत से मिलने वाली सीखों की
अदला-बदली कर ख़ुद ही जाने क्यों
उलझा लेते हैं ज़िंदगी आसानी से...