Last modified on 30 अगस्त 2021, at 23:43

पत्नी और पलाश / अमलेन्दु अस्थाना

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:43, 30 अगस्त 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमलेन्दु अस्थाना |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कभी गुसलखाने में बंद होकर सुनो,
अपनी पत्नी की खनकती आवाज,
वो तुम्हारे लिए सूजी का हलवा बना रही है,
याद करो उसके पायल की खनखन
तुम्हारी चौखट पर पहली बार गूंजने से
आज कड़ाही में सूजी भूजने तक की आवाज,
कितना संवारा है उसने तुम्हारी दीवारों को,
तुम सुनो वो तुम्हारे बच्चों के साथ खिलखिला रही है
और तुम्हारे आंगन में रखे गमलों के फूल खिल रहे हैं,
और याद करो जब तकिये में सिर छुपाकर सुबकती है वो
दीवारें खामोश हो जाती हैं,
यह सब सोचते हुए तुम बेचैन हो जाओगे
और गुसलखाने से निकल
समेट लोगे अपनी जिंदगी, अपनी बाहों में
और पा लोगे सारा आकाश, पूरी जमीन।।