Last modified on 27 नवम्बर 2008, at 00:30

परायापन / एरिष फ़्रीड

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:30, 27 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एरिष फ़्रीड |संग्रह=वतन की तलाश / एरिष फ़्रीड }} <P...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

"लेकिन तुम मुझे
नहीं लिखोगे"
कविता कहती है
और मैं कहता हूँ :
"इस उकसावे के
चक्कर में मैं
पड़नेवाला नहीं"

चुनाँचे
बना रहता है कविता का
अधिकार
और रहती है वो
अलिखित
यहीं तक चूँकि
यह
लगभग हर कविता की तरह
कोई विकल्प
नहीं हो सकता
एक सही मायने की
कविता का

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य