Last modified on 17 जनवरी 2011, at 21:08

परिवर्तन / रतन सिंह ढिल्लों

कोई ज़माना था
जब बच्चे
गाँव में आई
किसी जीप, कार या बस के
पीछे भागते थे
लटकते थे, झूटे लेते थे
 
आज का ज़माना है
कि जीप की आवाज़ सुनते ही
बच्चे दरवाज़े के पीछे छिप जाते है
माँ की आँचल में छिप जाते हैं
चूहों की तरह दुबक जाते हैं

और
जीपों के चले जाने के बाद
बस सिसकियाँ भरते हैं ।
 
मूल पंजाबी से अनुवाद : अर्जुन निराला