भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परीशाँ हो गया दिल,ज़हन में अंजाम आते ही / ओम प्रकाश नदीम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:09, 28 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम प्रकाश नदीम |अनुवादक= |संग्रह= }} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

परीशाँ हो गया दिल, ज़हन में अंजाम आते ही ।
चले जाएँगे चारागर, मुझे आराम आते ही ।

बड़े पुरअम्न लहजे में मुख़ातिब थी दिए की लौ,
भड़क उट्ठी मेरे लब पर हवा का नाम आते ही ।

पुकारा चीख़ कर फ़ौरन उसे वक्ती ज़रूरत ने,
हमारी बेनियाज़ी की तरफ़ दो गाम आते ही ।

अगर ये फूल बदनामी के मुरझा भी गए तो क्या,
नए गुल फिर खिला देगा कोई गुलफ़ाम आते ही ।

नया पौदा उगाने में अगर मिट भी गए तो क्या,
उसी के बीज थे जब हम तो उसके काम आते ही ।

अदब-अख्लाक़ के सब तोड़ डाले उसने पैमाने,
हमारी प्यास की जानिब दुबारा जाम आते ही ।