भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परी बन जाती / बालस्वरूप राही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पंख कहीं से मैं ला पाती
मैं भी एक परी बन पाती।

उड़ती जाती, धूम मचाती,
आसमान को छू कर आती।

चन्दा से चाँदनी चुराती,
अपनी जेबों में भर लाती।

पर सूरज से बच कर उड़ती,
पास पाहुचती ही झट मुड़ती।