भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पर्वत, जंगल पार करेगी बंजर में आ जाएगी / ओमप्रकाश यती

Kavita Kosh से
डा० जगदीश व्योम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:59, 18 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओमप्रकाश यती }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> पर्वत, जंगल पार करेगी …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पर्वत, जंगल पार करेगी बंजर में आ जाएगी

बहते–बहते नदिया इक दिन सागर में आ जाएगी


कोंपल का उत्साह देखकर शायद मोम हुआ होगा

वर्ना इतनी नरमी कैसे पत्थर में आ जाएगी


बहनों की शादी का कितना बोझ उठाना है मुझको

ये बतलाने वाली लड़की अब घर में आ जाएगी।


भाभी जब भाभी माँ बनकर प्यार लुटाएगी अपना

लछिमन वाली मर्यादा भी देवर में आ जाएगी।


कारण बहुत निराशा के हैं, मुश्किल हैं राहें लेकिन

कोशिश करने से तब्दीली मंज़र में आ जाएगी।


शाम हुई तो कुछ रंगीनी बढ़ जाएगी शहरों की

और गाँव की बस्ती काली चादर में आ जाएगी।