भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पर उपदेश… / पंकज चौधरी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:03, 10 जुलाई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज चौधरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आप मुसलमान हैं
तो मुसलमानों की बात करेंगे ही

आप ईसाई हैं
तो ईसाईयों की बात करेंगे ही

आप पारसी हैं
तो पारसियों की बात करेंगे ही

आप यहूदी हैं
तो यहुदियों की बात करेंगे ही

आप बुद्धिस्ट हैं
तो बौद्धों की बात करेंगे ही


आप जैन हैं
तो जैनियों की बात करेंगे ही

आप सिख हैं
तो सिखों की बात करेंगे ही

आप हिन्‍दुओं की बात करना छोड़ दीजिए
मुसलमान भी मुसलमानों की बात करना छोड़ देंगे।

(भारत के पूर्व उप राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी के उस विदाई वक्‍तव्‍य पर, जिसमें उन्‍होंने “मुसलमानों” की वर्तमान दशा पर चिंता व्‍यक्‍त की थी और जिस पर साम्‍प्रदायिक तत्‍वों ने बवाल काटा था।)