भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पलकों ने चुम्बन के गीत सुने / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:08, 21 जनवरी 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पलकों ने
चुम्बन के गीत सुने
आँखों ने
ख़्वाबों के फूल चुने

साँसें यूँ
साँसों से गले मिलीं
अंग-अंग
नस-नस में डूब गया
हाथों ने
हाथों से बातें की
और त्वचा ने सीखा
शब्द नया

रोम-रोम
सिहरन के वस्त्र बुने

मेघों से
बरस पड़ी मधु धारा
हवा मुई
पी-पीकर बहक गई
बाँसों के झुरमुट में
चाँद फँसा
काँप-काँप
तारे गिर पड़े कई

रात नये सूरज की
कथा गुने