भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहचान / ईहातीत क्षण / मृदुल कीर्ति

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:20, 20 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुल कीर्ति |संग्रह = ईहातीत क्षण / मृदुल कीर्ति }} <poem> अ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अचानक बेमालूम ही तुमसे जुडी हूँ
तुम्हें जान सकूं ,
यह जानने को गंतव्य से मुडी हूँ.
पर!
तुम तो धुप की तरह खिसक गए
शाम !
लो रात आ गयी .
कल फ़िर धूप आयेगी
अब में तुमसे पहले खिसक गयी हूँ.
क्योंकि अब में तुम्हें पहचान गयी हूँ.