भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहला नमन / नवीन कुमार सिंह

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:35, 18 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन कुमार सिंह |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गीत जब मुखरित हुए तब नाम जो मैने लिया
भारती माँ भारती पहले नमन तुमको किया

वेद मंत्रों की तरह बोला मैं वन्दे मातरम्
बस यही आशिष दो माँ, पाऊँ तुमको हर जनम
आँच ना आएगी तुमपे, मैं खड़ा हूँ ढाल सा
स्वर्ग उनको दीजिये, है स्वर्ग जिनकी लालसा
दौड़ता है बन लहूँ, जो मैने गंगाजल पिया
भारती माँ भारती पहले नमन तुमको किया

चूमकर माटी को गाता गीत स्वाभिमान के
जाने कितने हैं दबे किस्से यहाँ बलिदान के
खाए हैं सीने पर गोली जो वतन के वास्ते
गीत मैं उनके लिखूँगा इस चमन के वास्ते
शीश को अपने झुकाकर कह रहा हूँ शुक्रिया
भारती माँ भारती पहले नमन तुमको किया

याद है मुझको शिवा, झाँसी की रानी याद है
घास की रोटी में लिपटी सब कहानी याद है
याद है रंग दे बसंती कहके जो फाँसी चढ़े
याद है जो तोप से भी ना डरे, आगे बढ़े
मैं जलाता शब्द से ही उनके नामों का दिया
भारती माँ भारती पहले नमन तुमको किया