Last modified on 10 मई 2009, at 07:33

पहले जैसी मुहब्बत नहीं है / विजय वाते

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:33, 10 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय वाते |संग्रह= दो मिसरे / विजय वाते }} <poem> बात कर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बात करने की फ़ुरसत नहीं है।
पहले जैसी मुहब्बत नहीं है।

अब तुम्हें फोन भी कर सके हम
हमको इतनी इज़ाज़त नहीं है।

प्यार के साथ थी सब उम्मीदें,
अब किसी से शिकायत नहीं है।

कितनी ठंडक से ये कह दिया है,
अब तुम्हारी ज़रूरत नहीं है।

कोई तोहमत नई फिर उठाएँ
अब विजय इतनी हिम्मत नहीं है।