भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहाड़-3 / दीनू कश्यप

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब रात-बेरात
काले अर्धचन्द्र-सा
खड़ा रहता है वह

उसकी गोद में
टिमटिमाता है
कुछ--

बचे हुए पेड़
मायूसी में कहते हैं
यह आग नहीं
बंधुआ रोशनी है
वरना
पहाड़ काला ना होता।