भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहुँचा है आज क़ैस का याँ सिलसिला मुझे / शेर मो. ख़ाँ ईमान

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:56, 10 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेर मो. ख़ाँ ईमान }} {{KKCatGhazal}} <poem> पहुँच...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहुँचा है आज क़ैस का याँ सिलसिला मुझे
जंगल की रास क्यूँ न हो आब हो हवा मुझे

आना अगर तिरा नहीं होता है मेरे घर
दौलत-सरा में अपने ही इक दिल बुला मुझे

वो होवे और मैं हूँ इक कुंज-ए-आफ़ियत
इस से ज़ियादा चाहिए फिर और क्या मुझे

पैदा किया है जब से कि मैं रब्त-ए-इश्क़ से
बेगाना जानता है हर एक आश्ना मुझे

काफ़िर बुतों की राह न जा आ ख़ुदा को मान
पीर-ए-ख़िरद ने गरचे कहा बारहा मुझे

पर क्या करूँ कि दिल ही नहीं इख़्तिार में
उस ख़ानुमा-ख़राब ने आज़िज किया मुझे

पहले ही अपने दिल को न देना था उस के हाथ
‘ईमान’ अब तो कोई पड़ी है वफ़ा मुझे