Last modified on 21 मई 2011, at 01:56

पाँच सौ के नोट पर गाँधी / दिनकर कुमार

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:56, 21 मई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

साढ़े सात सेंटीमीटर चौड़े और
सत्रह सेंटीमीटर लंबे कागज के टुकड़े पर
खिलखिलाते हुए गाँधी
एक तरफ़ हैं
दूसरी तरफ़ दस अनुयायियों के साथ
लाठी थामे खड़े हैं
एक तरफ मुस्कान
दूसरी तरफ जाग्रत अवस्था

गलियों-सड़कों-पार्कों और
गंदी बस्तियों के नाम के साथ
जोड़ दिया गया है गाँधी का नाम
और तेजाब की भूमिका निभाने वाले
काग़ज़ के टुकड़े को भी
गाँधी के चित्र से वंचित नहीं रखा गया है

जब यह काग़ज़ का टुकड़ा
रौंद डालता है सत्य को
आदर्श को, जीवन-मूल्यों को
जब यह काग़ज़ का टुकड़ा
निगल जाता है भविष्य की संभावनाएँ
तब भी खिलखिलाते रहते हैं गाँधी