Last modified on 15 फ़रवरी 2017, at 17:48

पापा मेरी गुल्लक रख दो / रमेश तैलंग

पापा मेरी गुल्लक रख दो कहीं छुपाकर।

ऐसी जगह किसी को जिसका पता चले न।
जान बचे बस मेरी, भैया सता सके न।
बिना बात ही फिर मुझको धमका-धमाकर।

अपने पैसे तो उसने कर दिए खर्च सब।
नजर गड़ाए है वह मेरी गुल्लक पर अब।
हार गई हूँ मैं उसको समझा-समझाकर।

मुश्किल से दस रुपये मैंने जोड़े होंगे।
किसे पता है, शायद ये भी थोड़े होंगे,
ब्याह रचूँगी गुड़िया का जब गुड्डा लाकर।