भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पिकनिक / बालस्वरूप राही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाकी तो सब लगती झिकझिक,
सबसे अच्छी लगती पिकनिक।

बैठ मज़े से बस में जाते,
गाने गाते, शोर मचाते।

खाते-पीते, मौज उड़ाते,
गप्प मारते, जोक सुनाते।

करने जाते सैर-सपाटा,
मम्मी-डैडी को कर टाटा।