Last modified on 10 जून 2008, at 00:47

पिकासो की चित्रकला / नलिन विलोचन शर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:47, 10 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नलिन विलोचन शर्मा }} जटिलतम चित्र-कला ::सीख ली जा सकती ह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जटिलतम चित्र-कला

सीख ली जा सकती है,
सिर्फ़ अभ्यास ज़रूरी है।

तुम्हारी बेढंगी रेखाओं को

सीखना क्या!
वे सीखी नहीं जातीं।

(दुर्वह ऊब में बर्बाद किया

मेरा हर काग़ज़ का टुकड़ा

मित्रों को तुम्हारी याद दिलाता।

अत्रभवान, अपराधी मुझे

क्षमा करना)।