Last modified on 20 जून 2019, at 12:32

पिता / इधर कई दिनों से / अनिल पाण्डेय

आयी होती है बरात घर पर
पिता देख रहा होता है
सब खुश होकर झूम रहे होते हैं
पिता सोच रहा होता है
दिन एक आता है सबका कभी
पिता बोध रहा होता है
योजना बनाता दामाद कहीं दूर नजर आता है
दिन अपना वह, कर याद रहा होता है
सकुचाती हुई बिटिया उदास मुस्कान लिये
पिता अपने यौवन के दिनों की याद कर
लौट जाता है फिर से जीवन-बरात में
जुटा रहा होता है संवेदनाएं भावों के उद्गार में
बिटिया का गम, बरात की ख़ुशी
पिता होने का दुःख समेटे
दस्तूर है दुनिया की सोच लौट आता है
 फिर से अपने संसार में
वह होता है, बिटिया होती है, माँ होती है ॥