Last modified on 14 जून 2008, at 20:42

पीछे छूटी आँखें / चंद्रभूषण

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 14 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्रभूषण }} सब पूछ रहे थे मुझ से इसमें ऐसा क्या है ऐसा ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब पूछ रहे थे मुझ से

इसमें ऐसा क्या है

ऐसा क्या है,

सोच-सोचकर जिसको

अब तक मेरी आँख छलकती है


कैसे मैं समझाता उनको

इतनी उलझी बात

कि जब-जब डूब रहा होता है

दिल अंधियारों में


अंधियारों में जब

दिल के उतने ही करीब

ठंडी ख़ुशहाली की तस्वीरें

कभी सुनहरी कभी रुपहली

नाच रही होती हैं देने को सुकून


तब-तब मुझको बेचैन बनाती

पागल जैसा कर जाती

उन पीछे छूटी

धुंध भरी सी आँखों में

आज़ादी की इक नन्हीं-सी

कंदील झलकती है