Last modified on 24 सितम्बर 2008, at 21:29

पीड़ादायी पुनर्जन्म / रघुवंश मणि

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:29, 24 सितम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रघुवंश मणि }} एकाएक बदल जाते हैं सारे रंग गिरने ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एकाएक

बदल जाते हैं सारे रंग

गिरने लगती हैं पत्तियाँ

उड़ने लगती है धूल


कुछ ऎसा होता है एक दुपहर

सूरज की रोशनी खटकने लगती है

आँखों में उड़ आती है किरकिरी


असंभव-सा लगता है हरापन

छूँछी हो जाती हैं आशाएँ

फट जाते हैं आकाश में पखने


हर बार गुज़रता हूँ

इस पीड़ादायक पुनर्जन्म से

फिर भी डूबने लगता है मन

न जाने क्यों