Last modified on 3 सितम्बर 2020, at 17:18

पी चुके धुआँ कोहरा / पद्माकर शर्मा 'मैथिल'

यदि इस वीडियो के साथ कोई समस्या है तो
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें

पी चुके धुआँ कोहरा और फिर भी प्यासे हैं
विवशता कि छेनी से हम गए तराशे हैं

दिन झुलस-झुलस जाता, धुएँ की लकीरों से
रात में सितारे सिर धुन रहे फ़क़ीरों से
दूधिया उमर में ये दिन हुए बताशे हैं
विवशता कि छेनी से हम गए तराशे हैं

सुलगते अलावों की आँच कम नहीं होती
घुट घुट रह जाता मन आँख नम नहीं होती
यातनाएँ पर्वत-सी और हम ज़रा से हैं
विवशता कि छेनी से हम गए तराशे हैं

घर में है सफ़ेदी तो मकड़ियों के जालों की
दूर तक क़तारें हैं झुग्गियों की चालों की
साँझ क्या सहेजेगी, भोर के उदासे हैं
विवशता कि छेनी से हम गए तराशे हैं