भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुकारें तो किसे / राजर्षि अरुण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूक्ष्मतम भावनाओं के उलझाव
किस कदर चिपके रहते हैं
अंतर्मन की दीवारों पर
जैसे पत्थरों पर काई
साफ़ भी करने जाएँ तो फिसलने का डर !

इन्हें समझने की कोशिश
बाँधकर उलझा जाती है हमीं को
बंधन से निकलने की कोशिश
और भी मज़बूत कर जाता है बंधन को ।

जीवन के स्रोत
जीवन को अवरुद्ध करते दीखते हैं
पुकारें तो किसे
सबकी गति ऐसी ही है ।

प्रकाशहीन अंतहीन सुरंग
असंख्य अवरोध
अपनी यात्रा का अकेला पथिक
अनुभोक्ता केवल स्वयं का

मैं चला जा रहा हूँ
नदी की भाँति सागर की तरफ़
अपनी गति में अपना अर्थ खोजता ।