Last modified on 7 मई 2008, at 22:40

पुन्न के काम आये हैं / दिविक रमेश

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:40, 7 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिविक रमेश }} सब के सब मर गए<br> उनकी घरवालियों को<br> कुछ दे ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब के सब मर गए
उनकी घरवालियों को
कुछ दे दिवा दो भाई
कैसा विलाप कर रही हैं।

’’कैसे हुआ ?‘‘

वही पुरानी कथा
काठी गाल रहे थे
लगता है ढह पड़ी
सब्ब दब गये
होनी को कौन रोक सकता है

अरी, अब सबर भी करो
पुन्न के काम ही तो आये हैं

लगता है
कुआँ बलि चाहता था

’हाँ
जब भी कुआँ बलि चाहता है
बेचारे मजदूरों पर ही कहर ढहाता है।‘‘