भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुस्तकालय प्रसंग / ज़्बीग्न्येव हेर्बेर्त / विनोद दास

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:50, 14 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़्बीग्न्येव हेर्बेर्त |अनुवाद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक सुनहरे बालों वाली गोरी लड़की कविता पर झुकी हुई है ।
नश्तर जैसी धारदार पेंसिल से वह एक कोरे कागज़ को शब्दों में बदल रही है
बदल रही है शब्दों का बलाघात, लहज़ा और यति
एक पस्त कवि का विलाप ऐसा लगता है जैसे चीटियों ने
किसी छिपकली को खाकर छोड़ दिया हो ।

जब हम मशीनगन की गोलाबारी के बीच उसे लेकर चले गए थे
मुझे यक़ीन था कि उसकी अभी भी गरम देह
शब्दों के रूप में फिर से जन्म लेगी
अब मैं शब्दों की मौत देख रहा हूँ । मुझे पता है
कि नष्ट होने की कोई हद नहीं है । हमारे चले जाने के बाद
सिर्फ काली मिट्टी बची रहेगी
जो अक्षरों सी बिखर जाएगी । शून्य और धूल के ऊपर ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : विनोद दास