Last modified on 2 फ़रवरी 2009, at 18:43

पूछा था एक बार “सागर क्यों खोले धवल ऊर्मि-अंचल / प्रेम नारायण 'पंकिल'

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:43, 2 फ़रवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेम नारायण 'पंकिल' |संग्रह= }} Category:कविता <poem> पूछ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पूछा था एक बार “सागर क्यों खोले धवल ऊर्मि-अंचल।
स्फटिकोपम उर को चूम-चूम जाती थीं विधु किरणें चंचल।
पूछा, “हे प्राणनाथ! विकला सरिता क्यों भागी जाती है ?
क्यों नित सागर से मिलनातुर श्रम-सीकर-बीच नहाती है” ?
पूछा “क्यों कुमुद-कली सारी निशि प्रिय! मयंक-संग खेली है”?
बोले “निद्रा अपनी, सपना पर का, अनबूझ पहेली है”।
ले खड़ी पहेली सावरियाँ! बावरिया बरसाने वाली ।
क्या प्राण निकलने पर आओगे जीवन-वन के वनमाली ॥99॥