Last modified on 16 अक्टूबर 2015, at 07:04

पूरी की पूरी लड़की: चार / हरप्रीत कौर

रेत होकर
बचेगी
तुम्हारे भीतर
तुम्हारे जल में
तुम्हारी रेत में
पूरी की पूरी लड़की!