Last modified on 20 दिसम्बर 2017, at 19:11

पेड़-1 / अदोनिस

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:11, 20 दिसम्बर 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उसे नहीं पता कि कैसे सँवारा जाए तलवारों को
                    क्षत-विक्षत अंगों से ।
उसे नहीं पता कि कैसे बनाया जाए
                    अपने दाँतों को चमकता-दमकता ।
वे खोपड़ियों और ख़ून की नदी से आए हैं उसके पीछे
और फाँद चुके हैं नीची दीवार
और वह दरवाज़े के पीछे है
                    (वह सपना देखता है कि दरवाज़े के पीछे वह अभी बच्चा ही है)
भूखे शख़्स की आख़िरी क़िताब पढ़ते हुए ।


अँग्रेज़ी से अनुवाद : मनोज पटेल