भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पेड़ / हरीश करमचंदाणी
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:19, 26 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem>पेड़ कट रहा था और मेरे पास शब्द नहीं थे लकड़हारे के विरूद्व काट…)
पेड़ कट रहा था
और मेरे पास शब्द नहीं थे
लकड़हारे के विरूद्व
काट रहा था
वह तो ठेकेदार के लिए
मैंने गौर से देखा उसे
लगा वह खुद भी कट रहा था
साथ साथ
और उसका कटना
पेड़ के कट कर गिर जाने के बाद भी जारी था