भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यासा कौआ / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौआ था एक काला काना
लेकिन था वो बड़ा सयाना
घर-घर टुकड़े चुगता था वो
चोरी कभी न करता था वो ।

एक दिन उसको प्यास सताई
पानी कहीं न दिया दिखाई
तब प्यासा कौआ घबराया
नीचे उतर भूमि पर आया ।

वहाँ खेत में एक घड़ा था
पर उसमें पानी थोड़ा था
उसने पूरा ज़ोर लगाया
पर पानी तक पहुँच न पाया ।

पास में थे कुछ कंकड़-पत्थर
उसकी नज़र गई अब उन पर
लाया एक-एक चुन-चुनकर
डाला उन्हें घड़े के भीतर ।

तब पानी कुछ ऊपर आया
कौवे ने कुछ साहस पाया
घण्टों-घण्टों लगा रहा वो
अपनी धुन में पगा रहा वो ।

आख़िर पानी ऊपर आया
उसने मेहनत का फल पाया
पानी पीकर प्यास बुझाई
फिर पंखों में ताक़त आई ।

जो धुन के पक्के होते हैं
वो हर बार सफल होते हैं ।।

1967