भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रगति का घाव / राम सेंगर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:25, 23 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम सेंगर |अनुवादक= |संग्रह=बची एक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जबरा मारे
अबरा रोए ।

कौन अजान सुने मुर्गी की
राजा और न बख़्तरपोश ।
जहाँ जाएगी भेड़ मुड़ेगी
जाति भेड़ है इतना दोष ।
कथानकों में सच के निर्मम
पहलू सारे मथे-बिलोए ।

जबरा मारे
अबरा रोए ।

पत्थर नहीं कि जोंक न लागे
लग जो गई चूसती खून ।
वे क्या मारेंगे जोंकों को
जिनके घर में नमक न नून ।
बनी सनसनीखेज़ ग़रीबी
पूँजी ने सब नशे निचोए ।

जबरा मारे
अबरा रोए ।

घृणा खुन्स नँगई लुच्चई
कितने नए वीडियो गेम ।
गाँव लूट खाया चौकी ने
मिला लूट का किसको क्लेम
अपकर्मों का दमनचक्र है
सब हो जाए, सब कुछ होए ।

जबरा मारे
अबरा रोए ।

गुणी चुगद हैं, चुगद गुणी हैं
लँगड़ी भिन्नों के उलझाव ।
घोड़े मरे, गधे पॉवर में
सड़ने लगा प्रगति का घाव
विडम्बना के खेल निराले
दाग़ न छूटें, कितना धोए

जबरा मारे
अबरा रोए ।