Last modified on 9 सितम्बर 2017, at 14:46

प्रसरण / रामनरेश पाठक

एक सिलसिला है नदी
एक मोड़ है झील
एक सागर का तनाव
इन्हें जोड़ देता है
यह नदी, सागर और झील
मुझमे ही सिलसिला,
मोड़ और तनाव बनकर प्रसृत होते है!