Last modified on 1 मई 2008, at 19:32

प्राची और प्रतीची / राकेश खंडेलवाल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:32, 1 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार = राकेश खंडेलवाल }} जो पथ सन्मुख था उस पथ की मंज़िल भी पथ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जो पथ सन्मुख था उस पथ की मंज़िल भी पथ बनी हुई थी
इसीलिये उस पथ के पथ से मेरा हर पग दूर रह गया
अंधकार की काली सत्ता, निगल गई सूरज के वंशज
प्राची और प्रतीची दोनों में बिखरा सिन्दूर रह गया

अस्ताचल के राजमार्ग पर बैठे थे कहार ले डोली
सपनों की चूनरी सजाकर, काढ़ सितारों की रँगोली
किन्तु न दुल्हन बनी साँझ ने आकरके पालकी सँवारी
और रही गूँजती रूदन बन, शहनाई की मीठी बोली

झंझावातें लेकर पतझड़ आया था अगवानी करने
और गुलाबों सा हर सपना, उससे टकरा चूर रह गया

अंबर की वीथि में भटकी, निशा पहन पूनम की साड़ी
आँचल का इक छोर थाम कर साथ चला चन्द्रमा अनाड़ी
नक्षत्रों के गजरे उसके बहा ले गई नभ की गंगा
उल्काओं से घिरी ज्योत्सनाओं की नव- विकसित फुलवाड़ी

चौराहे पर धूमकेतुओं की टोली थी राह रोकती
जो निकला आवारा केवल वह तारा मशहूर रह गया

यादों की घाटी का सूनापन रह रह सन्नाटा पीता
लेकिन फिर भी उजड़े पनघट जैसा ही रह जाता रीता
भटकी पगडंडी रह रह कर राह पूछती है नक्शों से
बिछा समय की चौसर बाज़ी खेल रही विधि बन परिणीता

आईने के सन्मुख दीपक जला जला कर थकीं उँगलियाँ
चमक न पाया चेहरा, केवल बुझा बुझा सा नूर रह गया