Last modified on 24 नवम्बर 2020, at 18:57

प्राण हैं आज से टूटने के लिए / शंकरलाल द्विवेदी

प्राण हैं आज से टूटने के लिए

भोग है भाग्य का और कुछ भी नहीं, हम मिले भी तो यों छूटने के लिए।
ये जुड़ेंगे किसी ज़िन्दगी से कहाँ? प्राण हैं आज से टूटने के लिए।।

जब कहीं भी रहा ही नहीं जा सका,
तो यहाँ आ गया, काटने दो घड़ी।
पातियाँ बाँचते-बाँचते, कोर से-
कान तक आ गई आँसुओं की कड़ी।।
दर्द होने लगा, फिर वहीं बाँह में, था जहाँ एक दिन सर तुम्हारा रखा।
साँझ है, झील है, पेड़ कचनार का, सिर्फ़ तुम ही नहीं रूठने के लिए।।

झील में सूर्य के डूबते-डूबते,
आज फिर हो गया है अँधेरा गहन।
काँपते-काँपते से लगे लौटने,
बादलों से घिरी चाँदनी के चरन।।
नूपुरों की ‘क्वणन’, शून्य में खो गई, दृष्टि को ख़ींच कर पंथ में ले गई।
यों रहा रात भर, मैं अकेला यहाँ, घाटियों में वृथा घूमने के लिए।।

भीज कर भागते-भागते, थे इसी-
कन्दरा में छिपे, केश निचुरे वहाँ।
तापते-तापते, डाल गलबाहियाँ,
शीष काँधे धरे, सो गए तुम यहाँ।।
आँसुओं का नहीं, दोष है आँख का, आँख का भी नहीं दोष मन का कहो।
धीर धरता नहीं पीर के बोझ से, है विकल जो इन्हें घूँटने के लिए।।
-४ जनवरी, १९८०