भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रिय तोहि नयनन ही में राखूं / रसिक दास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रिय तोहि नयनन ही में राखूं।
तेरी एक रोम की छबि पर जगत वार सब नाखूं॥१॥
भेटों सकल अंग सांबल कुं, अधर सुधा रस चाखूं॥
रसिक प्रीतम संगम की बातें, काहू सों नही भाखूं॥२॥