भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्री टेक्निक युग की खुदाई / पवन कुमार मिश्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:51, 14 दिसम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पवन कुमार मिश्र |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> नीम का पेड़ …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नीम का पेड़
छोटे -छोटे शालिग्राम
कुएँ का ठंडा पानी
और पीपल की नरम छाँह
सुबह का कलेवा
'अग्गा राजा दुग्गा दरोगा'
गन्ने का रस और दही
साथ में आलू की सलोनी
गेरू और चूने से
लिपे-पुते घर में
आँगन और तुलसी
दरवाज़े की देहरी
ताख में रखा दिया
उजास का पहरिया
बाबा की झोपड़ी
और मानस की पोथी
लौकी की बेलें
छप्पर पर आँख-मिचौनी खेलें
आमो का झूरना
महुए का बीनना
अधपके गेहू की बाली का चूसना
बगल के बाँसों की
बजती बाँसुरी
खेत-खलिहान में काम करते
बैल हमारे परिवार के
और पास में चरते गोरू-बछेरू घर के
प्री-टेक्निक युग की खुदाई में
मिली ये सारी वस्तुएँ
जिनको मैंने खोया था
कई बरस पहले
कई बरस पहले....